राजस्थान सरकार ने दशकों से अजमेर शहर की पहचान रहे ख़ादिम का नाम बदलकर अजयमेरु करने का आदेश जारी किया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दशकों से अजमेर की पहचान रहा राजस्थान सरकार का मशहूर होटल 'ख़ादिम' अब अजयमेरु हो गया गया, सरकार के आदेश के बाद इसका नाम बदल दिया गया है। अब 45 साल पुराने इस होटल को अजयमेरू के नाम से जाना जाएगा। राज्य की भजनलाल शर्मा की अगुआई वाली बीजेपी सरकार ने राजस्थान पर्यटन विभाग के इस सरकारी होटल का नाम बदलने के लिए आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि राजस्थान का यह शहर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए मशहूर है और 'खादिम' नाम इसी से जुड़ा है। दरगाह की देखरेख करने वाले लोगों और सेवकों को 'ख़ादिम' कहा जाता है।