इटली ओर स्पेन ने कीव मे अपना दूतावास बंद किया

Rate this item
(0 votes)
इटली ओर स्पेन ने कीव मे अपना दूतावास बंद किया

रूस के खिलाफ यूक्रेन को अमेरिका के हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति देकर बाइडन ने विश्व को एक नए खतरे मे डाल दिया है । यूक्रेन अगर ऐसा दुस्साहस करता है तो रूस का पलटवार बहुत जबरदस्त होगा और इसी डर अमेरिका ने कीव से अपना दूतावास खाली कर दिया जिसके बाद यूरोप के कई देशों ने कीव मे अपना दूतावास बंद करना शुरू कर दिया है । तनाव के बीच अमेरिका ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को अपनी एम्बेसी बंद कर दी है। इसके अलावा इटली, ग्रीस और स्पेन ने भी एक दिन के लिए कीव दूतावास बंद रखने का फैसला किया है।

 

 

Read 0 times