अमेरिका ने गज़्ज़ा मे फिर युद्ध विराम पर किया वीटो ओआईसी बिगड़ा

Rate this item
(0 votes)
अमेरिका ने गज़्ज़ा मे फिर युद्ध विराम पर किया वीटो ओआईसी बिगड़ा

यूक्रेन से लेकर मिडिल पूर्वी तक युद्ध की आग भड़क रहे अमेरिका ने लगातार चौथी बार गज़्ज़ा मे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिस पर मुस्लिम देशों का संगठन ओआईसी बिगड़ गया है। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गज़्ज़ा सीजफायर प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान चौथी बार वीटो का इस्तेमाल किया। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति समेत कई देशों ने अमेरिका के इस कदम की आलोचना की है। वहीं इस्लामिक देशों के संगठन OIC ने भी अमेरिका के वीटो पर नाराजगी जताते हुए UNSC में सुधार की मांग की है।

वहीं 56 इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोर्पोरेशन (OIC) ने अमेरिका के इस कदम की आलोचना करते हुए बयान जारी किया है। OIC ने अपने बयान में UNSC में सुधार की उस मांग को दोहराया है जो भारत लगातार उठाता रहा है।

Read 1 times