संभल की सदियों पुरानी मस्जिद के सर्वे के आदेश के बाद यहाँ के हालात खराब हो गए हैं। सदियों पुरानी मस्जिद को उन्मादी तत्वों की ओर से मंदिर बताकर अदालत मे दायर की गई याचिका पर जिला कोर्ट ने भी सर्वे के आदेश दे दिए जिसके बाद महोल बिगड़ना ही था। जिला प्रशासन ने जामा मस्जिद के पास का इलाका सील करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है। उधर, सर्वे के दौरान हिंसा को लेकर पुलिस ने 15 लोगों को अरेस्ट किया है। मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने कहा कि मस्जिद के पास हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर तीन हो गई है। उन्होंने कहा कि मस्जिद में सर्वे कोर्ट के आदेश पर कराया गया है। एसपी संभल के मुताबिक मस्जिद के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।