पाकस्तानी सुरक्षा बलों ने विफल कर दी आक्रमण की योजना

Rate this item
(0 votes)

पाकस्तानी सुरक्षा बलों ने विफल कर दी आक्रमण की योजनापाकिस्तान में सुरक्षा बलों का कहना है कि उन्होंने एक बड़े बम धमाके की योजना को समय रहते विफल कर दिया है।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार उन्होंने क्वेटा शहर से सौ टन बम बनाने वाली सामग्री बरामद की है और दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये विस्फोटक क्वेटा में एक गोदाम पर छापे के दौरान बरामद किए गए। अधिकारियों का कहना है कि इसमें रासायनिकों के अलावा ऐसी मशीने भी शामिल हैं जो बमों के लिए सामग्री का मिश्रण तैयार करने में प्रयोग की जाती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये उसी तरह की सामग्री है जो इस साल की शुरुआत में लगभग दो सौ लोगों की जान लेने वाले दो धमाकों में इस्तेमाल की गई थी। फ्रंटियर कोर के कर्नल मकबूल शाह ने मीडिया को बताया कि खुदा का शुक्र है कि आज हमने क्वेटा और बलोचिस्तान को एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया है। उन्होंने बताया कि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस अभियान में 10 संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

ज्ञात रहे कि क्वेटा में कई महीनों से लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं।

Read 1300 times