कश्मीरी कारोबारियों से बदसुलूकी, जयश्री राम के नारे लगाने को किया मजबूर

Rate this item
(0 votes)
कश्मीरी कारोबारियों से बदसुलूकी, जयश्री राम के नारे लगाने को किया मजबूर

भारत में धार्मिक उन्माद के नाम पर बहुसंख्यक समाज की ओर से आए दिन लोगों को प्रताड़ित करने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

मस्जिदों के खिलाफ हिंदुत्ववादी संगठनों के निगेटिव अभियान के लिए चर्चा में रहे हिमाचल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दो कश्मीरी लोगों को लताड़ लगाते दिख रही है। पहले महिला दोनों युवकों को 'जय श्री राम' के नारे लगाने के लिए मजबूर करती है और फिर कहती है कि तुम हिंदुस्तान में कपड़े क्यों बेच रहे हो?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को शिमला का बताया जा रहा है, जिसमें महिला दो लोगों को खदेड़ती हुई दिख रही है। वीडियो में कश्मीर के लोग कहते हैं कि हम हिंदुस्तान के हैं। जिस पर महिला कहती है कि फिर एक बार 'जय श्री राम' बोलो। जिस पर युवक कहता है कि हम मुसलमान हैं, अगर हम आपको बोलेंगे कि कलमा पढ़ो तो क्या आप पढ़ेंगी? जिस पर महिला झेप जाती है और कहती है कि हम नहीं पढ़ेंगे।

Read 21 times