अफ़ग़ान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में तीन से चार प्रत्याशी भाग लेंगे। उन्होंने काबुल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दो प्रत्याशियों के मध्य मुक़ाबला उचित होता है जैसा कि अमरीका में होता है किन्तु चार प्रत्याशियों के मध्य भी मुक़ाला उचित हो सकता है।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव पांच अप्रैल को होंगे। हामिद करज़ई दो बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत चुके हैं इसलिए वह इस चुनाव में भाग नहीं ले सकते। उन्होंने तीन संभावित प्रत्याशियों में पूर्व फ़ील्ड कमान्डर अबदुर्रसूल सियाफ़, वर्ष 2009 में राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने वाले अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह और पूर्व वित्तमंत्री अशरफ़ ग़नी का उल्लेख किया। कुछ टीकाकारों का कहना है कि हामिद करज़ई के भाई क़य्यूम करज़ई भी चुनाव में भाग ले सकते हैं।