सीरिया पर अमरीका के संभावित आक्रमण के विरुद्ध न केवल लेबनानी जनता के प्रयास जारी हैं बल्कि लेबनान की राजनैतिक पार्टियों और लेबनान में फ़िलिस्तीनी पार्टियों के सदस्यों ने भी बैरूत में अमरीका के विरुद्ध प्रदर्शन किए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को हुए इस प्रदर्शन में भाग लेने वालों ने रसायनिक शस्त्रों के प्रयोग के बहाने, सीरिया पर सैन्य आक्रमण करने के अमरीकी निर्णय की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से इस संभावित आक्रमण को रुकवाने की मांग की है। बैरूत में होने वाले इस प्रदर्शन में फ़िलिस्तीनी और लेबनानी जनता ने ऐसे प्ले कार्ड उठा रखे थे जिन पर सीरियाई राष्ट्र और सरकार के समर्थन में नारे लिखे हुए थे।
इस प्रदर्शन में शामिल एक फ़िलिस्तीनी ने कहा कि फ़िलिस्तीनी गुट सीरिया पर संभावित आक्रमण के विरुद्ध अपने समर्थन की घोषणा करते हैं।