जान कैरी ने बोला वर्ष 2013 का सबसे बड़ा झूठ

Rate this item
(0 votes)

जान कैरी ने बोला वर्ष 2013 का सबसे बड़ा झूठतेहरान की नमाज़े जुमा के इमाम ने सीरिया में जारी संकट को पश्चिमी देशों और विशेष रूप से अमरीका की लिबरल डेमोक्रेटिक सोच का दुष्परिणाम बताया।

आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने तेहरान विश्वविद्यालय के परिसर में नमाज़े जुमा के खुतबों में सीरिया को धमकियों देने वाले देशों विशेष रूप से अमरीका की आलोचना करते हुए कहा कि सीरिया में आज जो कुछ हो रहा है वह पश्चिम की लिबरल डेमोक्रेटिक सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि लगभग तीस महीने हो रहे हैं कि अमरीका, ज़ायोनी शासन, सऊदी अरब, तुर्की और क़तर द्वारा समर्थित आतंकवादियों द्वारा लगाई गई आग में सीरिया जल रहा है और हज़ारों निर्दोष नागरिक जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं मारे जा चुके हैं। आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने अमरीकी विदेश मंत्री जान कैरी के इस बयान को वर्ष 2013 का सबसे बड़ा झूठ बताया कि अमरीका सीरिया में अलक़ायदा से सहयोग नहीं कर रहा है। आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने कहा कि पुष्ट साक्ष्यों से साबित हो चुका है कि अलक़ायदा सीरिया में अमरीका तथा कुछ क्षेत्रीय देशों की आर्थिक और सामरिक मदद से आतंकवादी हमले कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीरिया में अलक़ायदा अमरीकी योजनाओं को लागू करने का साधन बन गया है और अमरीका सीरिया में अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अलक़ायदा की भरपूर मदद कर रहा है जबकि कुछ वर्ष अमरीका ने इसी अलक़ायदा को ध्वस्त करने के बहाने अफ़ग़ानिस्तान पर सैनिक आक्रमण किया था। आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने अमरीकी विदेश मंत्री के इस बयान को हास्यास्पद बताया कि सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने रासायनिक हमला करके रेड लाइन पार कर दी है, आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने कहा कि ग्वान्तानामो जेल तथा इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की गुप्त जेलों में क़ैदियों को दी जाने वाली यातनाएं अमरीका को विश्व में मानवाधिकार का सबसे बड़ा हननकर्ता साबित करती हैं।

आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने सीरिया पर आक्रमण की अमरीका की योजना के बारे में कहा कि बश्शार असद सरकार को गिराने की अपनी योजनाओं और चालों को विफल होता देखकर अमरीकियों को अब यह लग रहा है कि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सीरिया पर आक्रमण के अलावा कोई और मार्ग नहीं है। आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी ने कहा कि सीरिया की सरकार पर यह आरोप सही नहीं है कि उसने रासायनिक हमला किया है क्योंकि जिस सरकार और सेना ने हालिया महीनों में उग्रवादियों के विरुद्ध कार्यवाही में लगातार सफलताएं अर्जित की हैं उसे रासायनिक हमला करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है।

Read 1313 times