विदेश मंत्री ने कहा है कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच होने वाले किसी भी समझौते में यूरेनियम संवर्धन के तेहरान के अधिकार को शामिल किया जाना चाहिए।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार की रात अपने रूसी समकक्ष सेर्गेई लावरोफ़ से भेंट में कहा कि ईरान के परमाणु मामले पर होने वाले किसी भी प्रकार के समझौते में यूरेनियम संवर्धन सहित ईरान के सभी परमाणु अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूरेनियम का संवर्धन हमारी रेड लाइन है और हम ऐसे किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे जिसमें इस रेड लाइन का ध्यान न रखा गया हो।