लेबनान में राष्ट्रीय एकता पर ज़ोर

Rate this item
(0 votes)

लेबनान में राष्ट्रीय एकता पर ज़ोर

हिज़बुल्लाह के डिप्टी सिक्रेट्री जनरल नें लेबनान में राष्ट्रीय एकता पर बल दिया है। हिज़बुल्लाह के सिक्रेट्री जनरल शेख़ नईम क़ासिम नें कल दक्षिणी बैरूत में होने वाले धमाके की आलोचना करते हुए कहा कि ज़ाहिया में आतंकवादी कार्यवाही एक सिलसिला वार परिदृश्य है जिसका उपयुक्त जवाब बहुत जल्दी ही संयुक्त राष्ट्रीय सरकार का गठन है। शेख़ नईम क़ासिम नें कहा कि संयुक्त राष्ट्रीय सरकार के गठन से ही लेबनान को तबाह व बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। इसी बीच लेबनान के अंतरिम प्रधानमंत्री नें भी कल के धमाके को एक साज़िश बताया और कहा कि इस बर्बरता के दोषी लोगों का उद्देस्य देश में सांप्रदायिक और आन्तरिक संकट पैदा करना है।

Read 1212 times