यूरोपीय संसद के प्रस्ताव की ईरानी संसद में निंदा

Rate this item
(0 votes)

यूरोपीय संसद के प्रस्ताव की ईरानी संसद में निंदाईरान की संसद ने एक प्रस्ताव पारित करके यूरोपीय संसद के उस प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की है जिसमें ईरान में मानवाधिकार की स्थिति और चुनावों की शैली पर चिंता जताई गई थी।

258 सांसदों के समर्थन से पारित होने वाले ईरान की संसद के इस प्रस्ताव में कहा गया है कि यूरोपीय संसद ने हाल ही में ईरान के संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें कुछ सकारात्मक बिंदु भी हैं किंतु इस प्रस्ताव का सार ईरान और यूरोपीय संघ के बीच बढ़ते संबंधों से पूर्ण विरोधाभास रखता है।

यूरोपीय संसद ने अपने प्रस्ताव में ईरान में मानवाधिकार की स्थिति पर चिंता जताई थी और कहा था कि जून 2013 में ईरान में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव जिसमें भारी मतदान के बाद राष्ट्रपति हसन रूहानी का चयन हुआ था यूरोपीय संघ के मानकों पर पूरे नहीं उतरते। ईरान की संसद ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि यूरोपीय संसद ने यह प्रस्ताव पारित करके ईरान के आंतरिक मामले में खुला हस्तक्षेप करने का प्रयास किया है।

Read 1178 times