अमरीका के आर्थिक व राजनैतिक दबाव का मुक़ाबला करती रहेगी ईरानी जनता।

Rate this item
(0 votes)

अमरीका के आर्थिक व राजनैतिक दबाव का मुक़ाबला करती रहेगी ईरानी जनता।

ईरानी पार्लियामेंट के फ़ॉरेन पॉलीसी कमीशन ने कहा है कि आज ईरान, ताक़त व सम्मान के चरम पर है।

ईरान की पार्लियामेंट मजलिसे शूरए इस्लामी में नेशनल सिक्योरिटी व फ़ॉरेन पॉलीसी कमीशन के प्रमुख अलाउद्दीन बुरूजर्दी ने गुरुवार को तेहरान में एक बैठक में कहा कि हज़रत इमाम ख़ुमैनी ने “न पूरब, न पश्चिम” के नारे के साथ इस्लामी रिपब्लिक सिस्टम की स्थापना की और बड़ी ताक़तों व महाशक्तियों के सामने डट गए। उन्होंने ईरान के विरुद्ध अमरीका की ज़ालिमाना पाबंदियों और दबाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि बहुत से देश ईरान से सम्बंध बढ़ाना चाहते हैं लेकिन अमरीका इस रास्ते में रोड़े अटका

Read 1140 times