पाकिस्तान में महत्वपूर्ण स्थानों पर आतंकी हमलों के बाद प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में देश की सुरक्षा पर महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें आतंकवादी हमलों की समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री भवन से जारी होने वाले बयान के अनुसार बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की गई जबकि कराची, फ़ाटा और बलोचिस्तान के सुरक्षा मामलों पर भी विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में सेना प्रमुख राहील शरीफ़ और चेयरमैन ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ स्टाफ़ जनरल राशिद महमूद शामिल हुए। इसके अलावा गृह मंत्री चौधरी निसार तथा दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में यह फ़ैसला किया गया कि आतंकवादियों के विरुद्ध पूर्व आक्रमण तेज़ किए जाएंगे तथा जनता और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा जबकि कराची में आतंकवादियों की खोज के लिए भरपूर कार्यवाही की जाएगी।
आतंकवाद की रोकथाम के लिए इंटेलीजेन्स व्यवस्था को और भी सक्रिय करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि सरकार निर्दोष लोगों की जान और माल तथा सरकारी संपत्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी, आतंकियों को खुली छुट्टी नहीं दी जा सकती।