हिंदुस्तान ने तेहरान और ग्रुप 5+1 के बीच हुए अंतरिम परमाणु समझौते के तहत ईरान को 55 करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया है।
ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच हुए अंतरिम परमाणु समझौते के तहत दुनिया भर के देशों में 4 अरब से ज़्यादा ईरान की बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।
हिंदुस्तान की पांच बड़ी तेल कंपनियों, MRPL, एस्सार ऑयल, इंडियन ऑलय कॉर्प, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प और HPCL मित्तल एनर्जी लिमिटेड की ओर से किया गया है।
उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान ईरान से ऊर्जा आयात करने वाले प्रमुख देशों में से एक है।
याद रहे कि ईरान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य देशों, रूस, चीन, अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत जर्मनी के बीच 24 नवम्बर 2013 को अंतरिम परमाणु समझौता हुआ था।