संयुक्त राष्ट्र संघ ने योरोपीय देशों से मांग की है कि वे सीरिया के शरणार्थियों को अपने यहां आने की अनुमति दें।
फ़्रांसीसी समाचारपत्र लोफ़ीगारों की वेबसाइट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी आयोग UNHCR ने शनिवार को घोषणा की है कि योरोपीय देशों को सीरिया के शरणार्थियों को स्वीकार करना चाहिए। यूएनएचसीआर के प्रवक्ता मलीसा फ़्लेमिंग ने कहा है कि आगामी सप्ताहों में सीरिया के शरणार्थियों की संख्या बढ़कर 30 लाख हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सीरिया के यह शरणार्थी इस समय लेबनान, जार्डन, तुर्की, इराक़ और मिस्र में पनाह लिए हुए हैं।
एचसीआर के अनुसार योरोपीय देशों ने 31 हज़ार 800 शरणार्थियों को स्वीकार करने का प्रस्ताव दिया है जबकि इस संस्था का कहना है कि संख्या को बढ़ाकर एक लाख किया जाए।
उल्लेखनीय है कि सीरिया में वर्ष 2011 से आरंभ हुई अशांति में लाखों लोग पलायन पर विवश हुए हैं। वर्तमान समय में लाखों सीरिया वासियों को खाद्य पदार्थों और दवाइयों जैसी मूलभूत चीज़ों की आवश्यकता है।