ज़रूरत से ज़्यादा मांगें न रखे ग्रुप 5+1।

Rate this item
(0 votes)
ज़रूरत से ज़्यादा मांगें न रखे ग्रुप 5+1।

ईरान के डिप्टी स्पीकर सैयद मोहम्मद हसन तुराबीफ़र्द ने उम्मीद जताई है कि वियाना में जारी एटमी वार्ता में ग्रुप 5+1, ज़रूरत से ज़्यादा मांगें नहीं रखेगा।
हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सैयद मोहम्मद हसन तुराबीफ़र्द ने इरना के साथ बातचीत के दौरान व्यापक समझौते तक पहुँचने से सम्बंधित ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच होने वाली वार्ता की ओर इशारा करते हुए कहा कि यूरोप इस नतीजे पर पहुंच चुका है कि उसे इस्लामी रिपब्लिक ईरान के साथ वार्ता की मेज पर और बराबर स्तर पर संयुक्त निर्णय तक पहुंचना होगा।
सैयद मोहम्मद हसन तुराबीफ़र्द ने कहा कि अगर यूरोप वालों ने वार्ता के दौरान तार्किक रास्ता नहीं अपनाया तो उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच व्यापक एटमी वार्ता का दसवाँ और अंतिम दौर मंगलवार के दिन से वियाना में शुरू हुआ है और दोनों पक्ष चौबीस नवंबर तक समझौते तक पहुंचने के लिये प्रयासरत हैं।

 

 

Read 1285 times