ईरान के वे 9 मिसाइल जिन्होंने ज़ायोनियों को दहला रखा है

Rate this item
(0 votes)
ईरान के वे 9 मिसाइल जिन्होंने ज़ायोनियों को दहला रखा है

ईरान की मिसाइल क्षमता, इस्राईल के लिए डरावना ख़्वाब बन चुकी है।

दमिश्क़ में ईरान के काउंसलेट की इमारत पर ज़ायोनियों की ओर से किये गए हमले के बाद ईरान की जवाबी धमकी से पूरे इस्राईल में डर ही लहर फैल गई है।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी डिप्लोमैटिक संस्थान पर हमला, सामने वाले पक्ष को क़ानूनी हिसाब से बदले की कार्यवाही जैसे काम को वैध बना देता है।  इसी आधार पर इस्लामी गणतंत्र ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि वे ऐसा जवाब देंगे जो सख़्त होने के साथ ही पछतावे पर विवश करने वाला होगा।

इसी संदर्भ में इमामा ख़ामेनेई ने बुधवार को ईद की नमाज़ के ख़ुत्बे में दमिश्क़ में ईरान की काउंसलेट की इमारत पर ज़ायोनी शासन के हमले की ओर संकेत करते हुए बल देकर कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय संबन्धों के हिसाब से किसी भी देश के दूतावास या उसके काउन्सलेट पर हमला, उस देश की धरती पर हमले जैसा माना जाता है।  सिर से लेकर पैर तक अपराधों में डूबे हुए दुष्ट ज़ायोनी शासन को इस अपराध के लिए दंडित किया जाएगा।    

ईरान के लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल, हालिया वर्षों में ज़ायोनी अधिकारियों के लिए बड़ी बेचैनी और संकट का कारण बने हुए हैं।  वर्तमान परिस्थतियों में इनको, दमिश्क़ पर हमले की प्रतिक्रिया में बहुत ही महत्वपूर्ण विकल्पों में से एक के रूप में देखा जा रहा है।

अमरीकी रक्षामंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में ईरान की मिसाइल क्षमता को मध्यपूर्व में सबसे बड़ी मिसाइल शक्ति के रूप में बताया है।  यह वह क्षमता है जो विभिन्न प्रकार के मिसाइलों के आधार पर है।

यहां पर हम ईरान द्वारा बनाए गए इस्राईल तक की मारक क्षमता रखने वाले 9 मिसाइलों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1-ख़ुर्रमशहर-4 (ख़ैबर) मिसाइल

ख़ुर्रमशहर-4 ख़ैबर मिसाइल

ख़ुर्रमशहर-4 मिसाइल की विशेषताएं

मारक क्षमता- 2000 किलोमीटर

लंबाई- 13 मीटर

व्यास- 1-5 मीटर

वज़न- 30 टन

 

वारडेट का वज़न- 1500 किलोग्राम

गति या स्पीड- वायुमण्डल के बाहर 16-मैक/ वायुमण्डल के भीतर 8-मैक

2- हाज क़ासिम मिसाइल

हाज क़ासिम मिसाइल

मारक क्षमता- 1400 किलोमीटर

लंबाई- 11 मीटर

व्यास- 85 से 95 सेंटीमीटर

वज़न- 7 टन

वारहेड का वज़न- 500 किलोग्राम

स्पीड या गति- 5-मैक

3- ख़ैबरशिकन मिसाइल

ख़ैबरशिकन मिसाइल

मारक क्षमता- 1450 किलोमीटर

लंबाई- 10-5 मीटर

व्यास- 800 मिलीमीटर

वज़न- 4500 किलोग्राम

वारहेड का वज़न- 500 किलोग्राम

स्पीड- 5000 प्रतिकिलोमीटर से भी अधिक

4- सिज्जील मिसाइल

सिज्जील मिसाइल

मारक क्षमता- 2000 से 2500 किलोमीटर

लंबाई- 17.57 मीटर

व्यास- 1.25 मीटर

वज़न- 23 टन 

वारहेड का वज़न- 500 किलोग्राम से अधिक

स्पीड- 12 से 14-मैक

5- पावे मिसाइल

पावे मिसाइल

मारक क्षमता- 1650 किलोमीटर

उड़ान की ऊंचाई 50 मीटर से कम

स्पीड- 600 से 900 किलोमीटर प्रतिघंटा

 

6- फ़त्ताह-2 मिसाइल

फ़त्ताह-2 मिसाइल

मारक क्षमता- 1400 किलोमीटर से अधिक

लंबाई- 12 मीटर

व्यास- पहला भाग-80 सेंटीमीटर/दूसरा भाग-50 सेंटीमीटर

वज़न- 3500 किलोग्राम से 4100 किलोग्राम

वारहेड का वज़न- 500 किलोग्राम

स्पीड- 5-मैक

7- क़द्र मिसाइल त्रिपक्षीय

क़द्र मिसाइल

मारक क्षमता- 1950 किलोमीटर तक

लंबाई- 15.5 से 16.5 मीटर

व्यास- 1.25 मीटर

वज़न- 17480 किलोग्राम

वारहेड का वज़न- 700 से 1000 किलोग्राम

स्पीड-  लगभग 9-मैक

8- एमाद मिसाइल

एमाद मिसाइल

मारक क्षमता- लगभग 1700 किलोमीटर

लंबाई- 15.5 मीटर

व्यास- 2.18 मीटर

वज़न- 1750 किलोग्राम

9- शहाब-3 मिसाइल

शहाब-3 मिसाइल

मारक क्षमता- लगभग 2000 किलोमीटर

लंबाई- लगभग 16 मीटर

व्यास- 1.2 मीटर

वज़न- 1780 किलोग्राम

Read 150 times