शत्रु, जनता और वरिष्ठ नेतृत्व के बीच दूरी उत्पन्न नहीं कर सकता

Rate this item
(0 votes)
शत्रु, जनता और वरिष्ठ नेतृत्व के बीच दूरी उत्पन्न नहीं कर सकता

तेहरान की केंद्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने कहा है कि शत्रु, जनता और वरिष्ठ नेतृत्व के बीच दूरी उत्पन्न नहीं कर सकता।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने तेहरान की नमाज़े जुमा के ख़ुतबों में कहा है कि ईरानी जनता अपने पूरे अस्तित्व से वरिष्ठ नेतृत्व के आदेशों का पालन करती है और जनता ने पूरी चेतना के साथ इस्लामी गणतंत्र व्यवस्था के पक्ष में मतदान किया था। उन्होंने 26 फ़रवरी को संसद व वरिष्ठ नेता का चयन करने वाली परिषद के आगामी चुनावों की ओर संकेत करते हुए कहा कि चुनावों में भरपूर ढंग से भाग लेना, जनता के राजनैतिक जीवन के जारी रहने और अपने भविष्य निर्धारण में उसकी भूमिका का चिन्ह है।

उन्होंने जनता को आसन्न चुनावों में भरपूर ढंग से भाग लेने से रोकने के लिए इस्लामी क्रांति के शत्रुओं के षड्यंत्रों की ओर संकेत करते हुए कहा कि शत्रु अपने इस प्रयास में विफल रहने के बाद संविधान की संरक्षक परिषद जैसी इस्लामी व्यवस्था की मूलभूत संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। काज़िम सिद्दीक़ी ने इसी प्रकार क्षेत्र विशेष कर सीरिया व इराक़ में आतंकी गुट दाइश के जघन्य अपराधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका व ब्रिटेन ने इस आतंकी गुट को अस्तित्व प्रदान किया है और वे अब भी इसका समर्थन कर रहे हैं।  

Read 1211 times