मुहम्मद हुसैन मुक़ीमी ने गृहमंत्रालय में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि जिन मतदान केन्द्रों में रात आठ बजे मतदान समाप्त हुए वहां मतगणना का काम आरंभ हो गया। ।
मुहम्मद हुसैन मुक़ीमी ने गृहमंत्रालय में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि जिन मतदान केन्द्रों में रात आठ बजे मतदान समाप्त हुए वहां मतगणना का काम आरंभ हो गया।
चुनाव आयोग ने एक बयान जारी करके कहा है कि भारी मतदान और प्रान्तीय चुनाव अधिकारियों की मांग के बाद संविधान की धारा 10 के अनुसार गृहमंत्री ने मतदान की समय सीमा बढ़ाने का अधिकार गर्वनर को दे दिया।
बयान में बताया गया है कि कई क्षेत्रों में मतदान रात नौ बजे तक जारी रहा।
ईरान की 290 सीटों वाली संसद की 68 सीटों के लिए दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ।
136 प्रत्याशी उन चुनाव क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं जहां गत फ़रवरी में हुए आम चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को संसद में सदस्यता के आवश्यक मत नहीं मिला था।
ईरान के गृह मंत्रालय के अनुसार, 21 प्रांतों में 15350 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
इसी प्रकार 1 करोड़ 90 लाख मतपत्र प्रांतों में भेजे गए थे।
पूरे देश के 55 शहरों और क़स्बों में यह चुनाव हो रहा है।
राजधानी तेहरान में दूसरे चरण का मतदान नहीं हो रहा है क्योंकि दो महीना पहले हुए चुनाव में सभी 30 सीटों पर सुधारवादी और निर्दलीय उम्मीदवार आवश्यक मतों से विजयी हुये थे।