रूस की नेटो को जवाबी कार्यवाही की चेतावनी

Rate this item
(0 votes)
रूस की नेटो को जवाबी कार्यवाही की चेतावनी

19 जुलाई 2015 को रूस के कैलिनिनग्राड क्षेत्र में स्थित खाड़ी में रूसी युद्धक नौकाएं लंगरअंदाज़ दिखाई दे रही हैं।

रूस ने नेटो को सैनिक बढ़ाने की स्थिति में जवाबी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

रूस ने कहा है कि अगर नेटो ने पोलैंड और बाल्टिक देशों में 4 अतिरिक्त बटालियन तैनात करने की योजना को जारी रखा तो वह भी जवाबी उपाय करेगा।  

रूस के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी आंद्रे केलिन ने बुधवार को कहा, “हमारी सीमाओं के निकट सशस्त्र बल की तैनाती बहुत ख़तरनाक होगी।”

इससे पहले नेटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेन्बर्ग ने मंगलवार को एलान किया कि नेटो सभी पूर्वी सदस्य देशों में वाहिनी जितनी बड़ी बहुराष्ट्रीय सैन्य इकाइयां तैनात करेगा। यह सुझाव, बाल्टिक क्षेत्र में अमरीका-रूस में बढ़ते तनाव के बीच स्टोलटेन्बर्ग से पहले सोमवार को अमरीकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने पेश किया था।

यह तनाव उस वक़्त बढ़ा जब इस महीने के शुरु में अमरीका की गाइडेड मीज़ाईल डेस्ट्रायर नौका यूएसएस कुक बाल्टिक समुद्र में रूस की नौसैनिक छावनी के निकट पहुंची जिसके नतीजे में रूसी युद्धक विमानों ने तेज़ी से उड़ान भरी और इस अमरीकी युद्धक नौका के बहुत क़रीब से भनभनाहट की आवाज़ करते हुए गुज़र गए।

रूस के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी आंद्रे केलिन ने कहा, “इस संबंध में कुछ जवाबी उपाय अपनाने होंगे जिसके बारे में रूसी रक्षा मंत्रालय विचार कर रहा है।”

इससे पहले रूसी रक्षा मंत्री सिर्गेई शोएगू ने एलान किया कि तीन नए सैन्य मंडल इस साल के अंत तक बनाए जाएंगे ताकि उससे निपट जा सके जिसे मॉस्को रूसी सीमाओं के क़रीब नेटो फ़ोर्सेज़ की बढ़ती क्षमता का नाम देता है।

नेटो की ओर से युक्रेन को हथियार

इस बीच नेटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेन्बर्ग ने नेटो के नए सुप्रीम अलाइड कमान्डर यूरोप जनरल कर्टिस स्कैपारोटी के साथ प्रेस कान्फ़्रेंस में कहा कि नेटो, युक्रेन में रूस के व्यवहार के जवाब में, रूसी सीमाओं के निकट अपनी रक्षात्मक व आनुपातिक सैन्य तैनाती बढ़ाएगा।  

Read 1173 times