ज़ायोनियों के अपराधों का फ़िलिस्तीनियों ने दिया करारा जवाब

Rate this item
(0 votes)
ज़ायोनियों के अपराधों का फ़िलिस्तीनियों ने दिया करारा जवाब

अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सैनिको के अतिक्रमण के जवाब में फ़िलिस्तीनियों ने ज़ायोनी सैनिकों पर हमले किए हैं।

लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलिस्तनियों ने शुक्रवार को अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सैनिकों के हमलों के जवाब में उन पर हमले किए। इन हमलों में ज़ायोनी सैनिकों को संभावित रूप से होने वाले नुक़सान का पता नहीं चल सका है।

दूसरी ओर अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सैनिकों ने शुक्रवार को पश्चिमी तट के अलख़लील शहर में हज़रत इब्राहीम के हरम के निकट एक फ़िलिस्तीनी को गिरफ़्तार कर लिया।

ग़ज़्ज़ा और पश्चिम तट के विभिन्न क्षेत्रों पर ज़ायोनी सैनिकों के हमलों के बाद फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास और जेहादे इस्लामी ने ज़ायोनी शासन को सचेत किया है।

हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने एक बयान में चेतावनी दी कि हम ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के निरंतर अतिक्रमण को सहन नहीं करेंगे। शत्रु ग़ज़्ज़ा से तुरंत निकल जाए।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी जेहाद आंदोलन ने भी ग़ज़्ज़ा की सीमा पर किसी प्रकार के टकराव के अंजाम की ओर से इस्राईल को सचेत किया था।

Read 1139 times