ग़ज़्ज़ा युद्ध में इस्राईल हारा थाः पूर्व मंत्री

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा युद्ध में इस्राईल हारा थाः पूर्व मंत्री

ज़ायोनी शासन के पूर्व गृह मंत्री गिडिओन साअर ने स्वीकार किया है कि पिछले ग़ज़्ज़ा युद्ध में इस्राईल को पराजय का सामना करना पड़ा था।

ग़ज़्ज़ा युद्ध के बाद इस्राईल के राजनैतिक मंच से अलग हो जाने वाले साअर ने कहा कि उन्होंने इस युद्ध के दौरान भी मंत्री मंडल को, पराजय के सभी पहलुओं से अवगत करा दिया था और बता दिया था कि जिन लक्ष्यों के लिए ग़ज़्ज़ा पर हमला किया गया है उनमें से एक भी पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि मैंने नेतनयाहू मंत्री मंडल से कहा था कि पत्रकारों पर कड़ाई करने से वास्तविकताएं नहीं बदलेंगी।

इस्राईल के पूर्व गृह मंत्री के इस बयान के साथ ही इस्राईल के टीवी चैनल-2 ने भी 50 दिवसीय ग़ज़्ज़ा युद्ध के बारे में ज़ायोनी शासन के विशेष रिपोर्टर की रिपोर्ट को राजनैतिक मंच पर एक एेसा बम बताया है, जिसके सामने आते ही पूरे इस्राईल में एक संकट खड़ा हो जाएगा। इस चैनल के रिपोर्ट ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध में इस्राईल को जो पराजय हुई है वह लेबनान के साथ हुए युद्धों में मिलने वाली हार से भी कहीं अधिक बुरी है।  

Read 1189 times