भारत ईरान में एलएनजी गैस टर्मिनल बनाएगा।

Rate this item
(0 votes)
भारत ईरान में एलएनजी गैस टर्मिनल बनाएगा।

भारत के तेल व गैस मंत्री ने कहा है कि गैस पर टिकी अर्थ व्यवस्था उनके देश का एक उद्देश्य है।

धर्मेन्द्र प्रधान ने शनिवार को नयी दिल्ली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारत ईरान में फरज़ाद बी गैस फील्ड विकास परियोजना के साथ ही, एलएनजी गैस टर्मिनल बनाने में भी रूचि रखता है।

फरज़ाद बी गैस फील्ड को सन दो हज़ार आठ में भारतीय कंपनी ने खोजा था किंतु प्रतिबंधों के कारण भारतीय कंपनियां इस गैस फील्ड से संबंधित परियोजनाओं को शुरु नहीं कर सकीं।

कार्यक्रमानुसार ईरान की फरज़ाद बी गैस फील्ड के विकास की परियोजना में सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर, भारतीय प्रधानमंत्री की आगामी ईरान यात्रा के दौरान किये जाएंगे।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो हफ्ते बाद दो दिवसीय यात्र पर ईरान आने वाले हैं।

भारत के पेट्रोलियम मंत्री ने नरेन्द्र मोदी की ईरान यात्र को तेहरान व नयी दिल्ली के संबंधों में विकास की दिशा में महत्चपूर्ण क़दम बताया है।

Read 1205 times