यमन के दक्षिणी तट पर अमरीका का क़ब्ज़ा, 200 मरीन तैनात

Rate this item
(0 votes)
यमन के दक्षिणी तट पर अमरीका का क़ब्ज़ा, 200 मरीन तैनात

अमरीकी सेना ने यमन के हज़रामौत प्रांत की राजधानी एवं बंदरगाही शहर अल-मुकल्ला में 200 से अधिक अमरीकी मरीन को तैनात कर दिया है।

यमन की अल-मसीरा न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, इन सैनिकों को शनिवार को महत्वपूर्ण बंदरगाह और तेल टर्मिनल में तैनात किया गया है।  

इसके अलावा युद्धक जहाज़ यूएसएस बॉक्सर को अदन खाड़ी में तैनात किया गया है। यूएसएस बॉक्सर पर 1200 नाविक एवं मरीन मौजूद हैं।

यमन का दक्षिणी तटीय इलाक़ा अब अमरीका के क़ब्ज़े में है। अल-क़ायदा के ख़िलाफ़ लड़ाई के बहाने अमरीका ने इस इलाक़े पर क़ब्ज़ा कर रखा है।

शुक्रवार को लहिज प्रांत में स्थित अल-अनद सैन्य अड्डे पर अमरीका के एक अपाचे हेलिकॉप्टर और छह ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टरों ने भी लैंडिंग की थी।

Read 1171 times