पाक प्रधानमंत्री की जांच करने वाले अधिकारी की मौत

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ़ के खिलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी को उनके आवास पर मृत पाया गया।

प्राप्त समाचारों के अनुसार शुक्रवार को इस्लामाबाद के सरकारी हॉस्टल के एक कमरे में कामरान फ़ैसल लटकता हुआ पाया गया, जहां वो रहते थे। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सहायक निदेशक, कामरान फैसल प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ़ के खिलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले में जांच अधिकारी असग़र खान की सहायता कर रहे थे।

मंगलवार को ही पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ़ को गिरफ्तार करने का आदेश दिए था।

उन पर 2010 में जल और ऊर्जा मंत्री रहते हुए रिश्वत लेने के आरोप लगे थे, परवेज़ अशरफ़ इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि वो इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कामरान ने आत्महत्या की, इसके लिए उनके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतज़ार है।

Read 1266 times