अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के अधिकारी हरमैन नाकाएर्ट्स ने कहा है कि बुधवार को ईरान से होने वाली परमाणु वार्ता के सार्थक और रचनात्मक रहने की आशा है।
नाकाएर्ट्स ने आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वियना से तेहरान रवाना होने से पूर्व एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पिछली वार्ता भी रचनात्मक रही थी और इस बार की बातचीत भी उसी शैली में होगी।
आईएईए चाहती है कि ईरान के परमाणु मामले से संबंधित मुद्दों को हल करके ईरान के साथ एक सहमति पर पहुंच जाए।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्त रामीन मेहमान परस्त ने भी कहा है कि ईरान को आईएईए के साथ समग्र सहमति की आशा है।