भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच दोनों देशों के मध्य उदार वीज़ा समझौता मंगलवार से लागू हो जाएगा।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भारत और पकिस्तान के गृहमंत्रियों के मध्य 14 दिसंबर को होने वाले इस समझौते के अंतर्गत दोनों देशों के 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को वाघा सीमा पर वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा मिलेगी। भारतीय उच्चायोग की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, यह सुविधा केवल वाघा-अटारी चेक पोस्ट पर 65 वर्ष से अधिक आयु के पाकिस्तानी पासपोर्ट धारकों को मिलेगी। इस वीज़ा प्रणाली के अनुसार पाकिस्तानी पासपोर्ट धारकों को तीन के बजाए पांच स्थानों पर जाने की अनुमति होगी और पुलिस को रिपोर्ट करने की भी आवश्यकता नहीं होगी। भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रतिदिन प्रातः दस बजे से चार बजे के बीच वीज़ा जारी किया जाएगा। बयान में आया है कि वीज़ा मिलने वालों को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, केरल और अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों को छोड़कर देश में कहीं भी जाने की अनुमति होगी। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक इस वीज़े से अपने मित्रों या सगे संबंधियों से ही मिल सकते हैं और उन्हें व्यवसाय, चिकित्सा, कांफ्रेंस, रोज़गार या अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।