प्रेस टीवी
रूसी विदेश मंत्री सिर्गेई लावरोफ़ ने कहा कि सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद को सत्ता से हटाना पिछली अंतर्राष्ट्रीय सहमतियों का भाग नहीं है और इसे व्यवहारिक बनाना असंभव है।
उन्होंने रविवार को कहा कि यह वह पूर्व शर्त है जो गत वर्ष जून में बड़ी शक्तियों की सहमति से जारी जनेवा घोषणा पत्र में शामिल नहीं थी और इसे व्यवहारिक बनाना असंभव है।
रूसी विदेश मंत्री ने छह जनवरी को बश्शार असद द्वारा सीरिया की समस्या के समाधान के लिए प्रस्तुत की गयी योजना की ओर संकेत किया और कहा कि हो सकता है असद द्वारा उठाया गया क़दम कुछ लोगों को गंभीर न लगे किन्तु वे पेशकश हैं।
ज्ञात रहे सीरिया की समस्या के संबंध में 30 जून को जनेवा बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के विदेश मंत्री और सीरिया के पड़ोसी देश सीरिया में एक ऐसी ट्रान्ज़िशनल सरकार के गठन पर सहमत हुए थे जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का प्रतिनिधित्व हो किन्तु जुलाई के आरंभ में पेरिस में सीरिया के तथाकथित मित्र देशों की बैठक में ये देश जनेवा बैठक की सहमति से पीछे हट गए और बश्शार असद से सत्ता से हटने की ज़िद्द करने लगे। रूस और चीन पश्चिम की बश्शार असद से सत्ता से हटने की मांग के मुखर विरोधी हैं।
रूस जनेवा सहमति के आधार पर सीरिया की समस्या के राजनैतिक समाधान पर बल देता है।