ईरान में सभी चुनाव पारदर्शी एवं स्वतंत्र होते हैं

Rate this item
(0 votes)

हाल ही में क़ुम के लोगों की उपस्थिति में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता द्वारा दिये गए भाषण को ईरानी सांसदों ने इस्लामी राष्ट्र के लिए चेतना का प्रेरणास्रोत बताया है।

ईरानी सांसदों द्वारा रविवार को जारी किये गए एक बयान में कहा गया है कि मंगलवार को तेहरान में क़ुम के हज़ारों लोगों से मुलाक़ात में वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामेनई ने देश में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के विरुद्ध शत्रुओं द्वारा रची जा रही साज़िशों से एक बार फिर पर्दा उठाया है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने उन लोगों की आलोचना की थी कि जो यह भ्रांति फैलाकर कि चुनाव पारदर्शी नहीं होते, पारदर्शी चुनावों के आयोजन की मांग कर रहे हैं।

बयान में उल्लेख किया गया है कि जो लोग स्वतंत्र चुनावों के आयोजन की मांग कर रहे हैं उन्हें यह जान लेना चाहिए कि ईरान में सभी चुनाव स्वतंत्र रूप से आयोजित होते हैं तथा इस संदर्भ में भ्रांति फैलाना वास्तव में दुश्मन की सहायता करना है।

Read 1302 times