क्वेटा में शवों के साथ जारी है धरना

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान के क्वेटा में आतंकवादी आक्रमण में शहीद होने वालों के परिजनों का धरना 40 से अधिक घंटे गुज़रने के बाद भी जारी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भीषण ठंड और वर्षा के बावजूद परिजन अपने 95 प्यारों के शव अलमदार रोड पर साथ लिए बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांगों के पूरा होने तक शहीदों को दफ़न करने से इन्कार कर दिया है। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं, वृद्ध और बच्चे भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सेना क्वेटा नगर का प्रबंध संभाले। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ़ ने मामले पर नोटिस लेते हुए सूचना मंत्री क़मर ज़मान कायरा को क्वेटा पहुंचने का निर्देश दिया है जबकि मृतकों के परिजनों को दस दस लाख रुपये देने की भी घोषणा की गयी है। ज्ञात रहे कि क्वेटा में इससे पूर्व भी विभिन्न घटनाओं में हज़ार कम्युनीटी को निशाना बनाया जा चुका है किन्तु आज तक इन घटनाओं के संबंध में किसी को गिरफ़्तार तक नहीं किया जा सका है और न ही इन घटनाओं की रोकथाम के लिए कोई ठोस कार्यवाही की गयी है।

Read 1346 times