आयतुल्लाह ख़ातमी
तेहरान के जुमे के इमाम ने कहा है कि जब तक फ़िलिस्तीन आज़ाद नहीं हो जाता उस वक़्त तक दुनिया के मुसलमान चैन से नहीं बैठेंगे।
पवित्र रमज़ान के अंतिम जुमे की नमाज़ के विशेष भाषण में आयतुल्लाह अहमद ख़ातमी ने कहा कि मुसलमानों ख़ास तौर पर फ़िलिस्तीनी जनता की समझदारी से दुश्मन की फ़िलिस्तीन और पवित्र क़ुद्स के विषय से ध्यान हटाने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।
उन्होंने शुक्रवार को विश्व क़ुद्स दिवस पर ईरान में आयोजित रैलियों में जनता की भव्य उपस्थिति की सराहना करते हुए कहा कि विश्व क़ुद्स दिवस साम्राज्यवाद और ज़ायोनी दुश्मन की इस्लामोफ़ोबिया की कोशिश के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण क़दम है।
आयतुल्लाह सय्यद अहमद ख़ातमी ने इस बात की ओर इशारा करते हुए कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र लगभग 70 साल से ज़ायोनी शासल की जेल में ज़िन्दगी गुज़ार रहा है, बल दिया कि पश्चिमी देशों ख़ास तौर पर अमरीका ने फ़िलिस्तीन के विषय से जनमत के ध्यान को हटाने के लिए दाइश को वजूद दिया हालांकि उन्हें यह नहीं मालूम कि इस्लामी जगत इस बात की इजाज़त नहीं देगा कि फ़िलिस्तीन के विषय को भुला दिया जाए।