सऊदी अरब अब भी डाल रहा है ईरानी हज यात्रियों के मार्ग में बाधाएं

Rate this item
(0 votes)
सऊदी अरब अब भी डाल रहा है ईरानी हज यात्रियों के मार्ग में बाधाएं

हुज्जतुल इस्लाम क़ाज़ी अस्गर ने कहा है कि ईरान ने कभी यह नहीं सोचा था कि ईरान से हज़ जैसी पवित्र उपासना के लिए श्रद्धालु नहीं भेजे जाएंगे।

हज के मामले में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के विशेष प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम क़ाज़ी अस्गर ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि उन ईरानी श्रद्धालुओं को हज के लिए भेजा जाए जो वर्षों से इस पवित्र इबादत के लिए प्रतीक्षा में हैं।

उन्होंने ईरान तथा सऊदी अरब के कूटनैतिक संबन्धों के टूट जाने की ओर संकेत करते हुए कहा कि स्वीज़रलैण्ड ने दोनो देशों के हितों की आपूर्तिकर्ता के रूप में जो प्रस्ताव स्वीकार किया था वह यह था कि सऊदी अरब, तेहरान में स्वीज़रलैण्ड के माध्यम से अपना काउन्सलेंट खोलेगा ताकि हज पर जाने वाले ईरानियों को वीज़ा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि हज के संबन्ध में ईरान तथा सऊदी अरब के बीच महत्वपूर्ण विषय हाजियों की सुरक्षा को लेकर है।

वरिष्ठ नेता के प्रतिनिधि ने कहा कि वार्ता के दौरान सऊदी अरब ने ईरानी हाजियों की सुरक्षा के बारे में अभी तक कोई गारेंटी नहीं दी है।

 

Read 1271 times