बृहत्तर मध्यपूर्व योजना का उद्देश्य ज़ायोनी शासन की रक्षा

Rate this item
(0 votes)

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि बृहत्तर मध्यपूर्व की योजना पश्चिम ने ज़ायोनी शासन को बचाने के लिए तैयार की है।

मंगलवार को तेहरान में इराक़ के सत्ताधारी गठबंधन के प्रमुख दल इस्लामी सुप्रीम काउंसिल आफ़ इराक़ के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम से मुलाक़ात में राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने कहा कि वर्चस्सवादी शक्तियों ने पहले भी कहा है और इस समय भी वह वृहत्तर मध्यपूर्व की स्थापना के लिए वह प्रयासरत हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य ज़ायोनी शासन की रक्षा करना है।

डाक्टर अहमदीनेजाद ने कहा कि क्षेत्र में जारी वर्तमान संकट भी पश्चिमी देशों द्वारा खड़े किए जाने वाले विवादों का परिणाम है जो क्षेत्र के देशों को अपने नियंत्रण में रखना चाहते हैं।

इस मुलाक़ात में सैयद अम्मार हकीम ने कहा कि वर्चस्ववादी शक्तियां इराक़ में जातीय और सांप्रदायिक विवाद की आग भड़काना चाहती हैं ताकि अपने लक्ष्य साध सें।

Read 1324 times