ईरान में यूरेनियम के नये भंडारों का पता चला

Rate this item
(0 votes)

ईरान में यूरेनियम के नये भंडारों का पता चलाईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने घोषणा की है कि परमाणु उद्योग के विशेषज्ञों के भारी प्रयास से ईरान में यूरेनियम के नये भंडार का पता चला है जिससे ईरान में यूरेनियम की पैदावार कई गुना बढ़ गयी है। परमाणु ऊर्जा संस्था ने यह भी कहा है कि कई महीनों के प्रयास के बाद कैस्पियन सागर, फ़ार्स की खाड़ी और ओमान सागर, ख़ूज़िस्तान और ईरान के पश्चिमोत्तरी क्षेत्रों में सोलह नये परमाणु प्रतिष्ठानों के निर्माण के लिए जगह निर्धारित कर ली गयी है। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के अनुसार नये परमाणु प्रतिष्ठानों का निर्माण, ईरान के दीर्घकालिक कार्यक्रमों में शामिल है जिसका उद्देश्य देश की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप परमाणु बिजली घरों से बिजली का उत्पादन है।

Read 1363 times