पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ़ ने कहा है कि देश आतंकवाद का शिकार है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को सज़ा मिलेगी और उनको नरक पहुंचाया जाएगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने हज़ारा कम्युनिटी को विश्वास दिलाया है कि हम हर सीमा तक जाएंगे और उनकी हर मांगों को पूरा किया जाएगा। उनका कहना था कि हर मनुष्य जो मानवता पर विश्वास रखता है वह इस घटना से दुखी है। उनका कहना था कि ब्लोचिस्तान की स्थिति पर हमने गंभीर कार्यवाहियां की और प्रांत में गर्वनर राज लागू कर दिया। उनका कहना था कि सरकार और विपक्ष को आतंकवाद के मुद्दे पर मतभेद समाप्त करने होंगे और यदि हम लड़ते रहे तो मुद्दे का समाधान नहीं होगा।