अफ़ग़ानिस्तान की एक जांच कमेटी ने कहा है कि अमरीका के नेतृत्व में विदेशी सैनिकों ने पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में एक वायु आक्रमण में 10 आम नागरिकों का संहार किया है।
शुक्रवार को जारी होने वाली जांच कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि मारे गए लोगों में पांच बच्चे, चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है और यह पुरुष सरकारी कर्मचारी था।
अफ़ग़ान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने गत मंगलवार को कुनड़ प्रांत में होने वाले इस आक्रमण के बाद एक जांच दल गठित किया था।
बृहस्पतिवार को करज़ई ने विदेशी सेनाओं के नए कमांडर जनरल जोज़फ़ डनफ़ोर्ड को समन भेजा है।
सरकार की ओर स जारी किए गए बयान के अनुसार वायु आक्रमण की घटना के बाद जनरल डनफ़ोर्ड के राष्ट्रपति भवन में बुलाकर मामले पर स्पष्टीकरण मांगा किया।
अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी सेनाओं के आक्रमणों में आम नागरिकों के मारे जाने की घटनाएं निरंतरता से हो रही हैं।