परमाणु मामले में बान की मून का बयान खेदजनक

Rate this item
(0 votes)

परमाणु मामले में बान की मून का बयान खेदजनकइस्लामी गणतंत्र ईरान ने परमाणु कार्यक्रम के बारे में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के बयान को खेदजनक बताया है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने अमरीकी समाचार पत्र वाशिंग्टन पोस्ट को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि ईरान संयुक्त राष्ट्र के साथ अपनी वार्ता के परिप्रेक्ष्य में परमाणु बम के निर्माण पर पर्दा डाल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा परिषद को चाहिए के ईरान के विरुद्ध तत्कालिक प्रभावी कार्यवाही करे।

संयुक्त राष्ट्र संघ में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत मोहम्मद ख़ज़ाई ने महासचिव बान की मून को पत्र लिखकर कहा है कि यदि वाशिंग्टन पोस्ट में छपी रिपोर्ट सही है तो यह बड़े खेद की बात है और यह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के दायित्वों तथा अंतर्राष्ट्रीय नियमों से पूर्ण विरोधाभास रखता है। पत्र में इसी आशय के कुछ पश्चिमी देशों के अधिकारियों के बयानों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि यदि एसा ही बयान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव जैसी प्रतिष्ठित हस्ती से भी जुड़ा हुआ है तो आशंका है कि स्वतंत्र देशों में आपका साख को गहरा धचका पहुंचेगा।

Read 1408 times