लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन ने कहा है कि ज़ायोनी शासन के हमलों के जवाब में जो हथियार अब तक प्रयोग किए गए हैं वह हमारी रक्षा शक्ति का बहुत छोटा भाग है और हम ज़ायोनी शासन के हमलों पर अंकुश लगाने के लिए अपने जवाबी हमलों का दायरा बढ़ाएंगे।
हिज़्बुल्लाह ने कहा कि इस्राईल का मुक़बला लेबनान और ग़ज़ा दोनों के हितों को सामने रखते हुए किया जा रहा है।
हिज़्बुल्लाह के डिप्टी सेक्रेट्री जनरल शैख़ नईस क़ासिम ने कहा कि इस्राईली हमले का दायरा बढ़ेगा तो हमारे जवाबी हमलों का दायरा भी बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि दक्षिणी लेबनान में इस्राईली हमलों में तबाही हो रही है लेकिन जवाबी हमलों में हम भी इस्राईली प्रतिष्ठानों को ध्वस्त कर रहे हैं।
हिज़्बुल्लाह के अधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर इस्राईल ने आम नागरिकों को निशाना बनाया तो हम उन उसूलों को नज़रअंदाज़ कर देंगे जो हमने अपने लिए बना रखे हैं और जिन पर हम अमल करते हैं।
ज़ायोनी सेना का कहना है कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है। इस्राईली सेना के बयान में कहा गया है कि इस्राईली युद्धक विमानों ने एताशाब इलाक़े में हिज़्बुल्लाह के सैनिक प्रतिष्ठान को निशाना बनाया है।