ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने आयतुल्लाह इमामी काशानी के निधन की खबर सुनकर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।
हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने आयतुल्लाह इमामी काशानी के निधन की खबर सुनकर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।
शोक संदेश कुछ इस प्रकार है:
بسم الله الرحمن الرحیم
إذا ماتَ المؤمن الفقیه ثلُمَ فی ألإسلام ثُلمة لا یَسُدّها شَیء
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन
महान फाकीह, महान आलीम,आलेमे रब्बानी आयतुल्लाह इमामी काशानी के निधन की खबर से बहुत दु:ख हुआ।
उन्होंने हमेशा राष्ट्र की सेवा करने और लोगों की मदद करने को अपना कर्तव्य समझा और ज्ञान को बढ़ावा देना और दीनी विद्यार्थियों की सेवा करना अपना कर्तव्य समझा वह कौम कि इस्लाह के लिए हमेशा पेश पेश रहे हैं।
मैं तमाम दीनी विद्यार्थियों और मरजय ए इकराम और विद्वानों और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और अल्लाह ताला से दुआ करता हूं कि मरहूम के दरजात को बुलंद फरमाए परिवार वालों को सब्र अता करें मरहूम की मगफिरत करें।
सैयद इब्राहिम राईसी