अमेरिका ने ईरान पाकिस्तान गैस पाइप लाइन परियोजना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। वाशिंगटन में मीडिया से बातचीत करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नोलैंड ने कहा कि पाक-ईरान गैस लाइन परियोजना के बारे में पहले भी दस, पंद्रह बार घोषणाएं सुन चुके हैं, अब देखना है कि अस्ल में क्या होता है। उन्होंने कहा कि यदि इस परियोजना पर अधिक प्रगति होती है तो ईरान पर लगाए गये प्रतिबंधों को लागू किया जा सकता है। विक्टोरिया नोलैंड ने कहा कि अमेरिका इस परियोजना पर अपनी चिंता से पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से अवगत कर चुका है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ऊर्जा संकट से निपटने के लिए अमेरिका बेहतर और अधिक विश्वस्नीय परियोजनाओं पर पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहा है। अमरीकी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने जिन बेहतर और अधिक विश्वस्नीय परियोजनाओं की संकेत किया है उसे पाकिस्तान सहित विश्व के अधिकांश विशेषज्ञों ने अधिक खर्चीली और कठिन परियोजनाएं बताया है। अमरीका कई वर्षों से पाकिस्तान को इस प्रकार का आवश्वासन दे रहा है किंतु अभी तक व्यवहारिक रूप से एक क़दम भी नहीं उठाया है। याद रहे ईरान और पाकिस्तान के राष्ट्रपति की उपस्थिति में ईरान पाकिस्तान गैस पाइप लाइन का सोमवार को ईरान के चाबहार क्षेत्र में उद्घाटन हो गया। ७ अरब डालर की यह परियोजना २ वर्षों में पूरी हो जाएगी। पहले भारत भी इस परियोजना से जुड़ा था किंतु वर्ष २००९ में वह इससे बाहर निकल गये। अमरीका आरंभ से ही इस परियोजना का विरोध करता रहा है।