पाकिस्तान के सर्जिकल स्ट्राइक में कई लोग मारे गये

Rate this item
(0 votes)
पाकिस्तान के सर्जिकल स्ट्राइक में कई लोग मारे गये

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में अफगानिस्तान के दो प्रांतों को निशाना बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है।

पाकिस्तान ने यह सर्जिकल स्ट्राइक अफगानिस्तान में घुसकर दो आतंकी ठिकानों पर की है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर तहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया है। यह एयर स्ट्राइक पाकिस्तान की सीमा से लगे खोस्त और पक्तिका प्रांत में दो अलग-अलग ठिकानों पर की गई है।

मीडिया आउटलेट खुरासान की रिपोर्ट के मुताबिक पक्तिका में हुई सर्जिकल स्ट्राइक में तालिबान के कमांडर अब्दुल्ला शाह के ठिकाने को निशाना बनाया गया है। हालांकि शाह मारा गया या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पाकिस्तानी सेना के इस हवाई हमले में शाह का घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

खुरासान के मुताबिक मारे गए तालिबान के कट्टरपंथी हाफिज गुलबहादर समूह के सदस्य हैं जो पाकिस्तान के वजीरिस्तान में हुए आर्मी कैंप पर हुए हमले में शामिल थे। 16 मार्च को तड़के ही तालिबान के इन चरमपंथियों ने सेना के बेस कैंप पर हमला किया था जिसमें  विस्फोटकों से भरी गाड़ी से पोस्ट पर टक्कर मारी थी। इस भीषण धमाके में मौके पर सेना के 5 जवानों की मौत हो गई थी।

Read 139 times