पाकिस्तान में संसद भंग

Rate this item
(0 votes)

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार निर्वाचित सरकार ने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया जिसके बाद 16 मार्च को राष्ट्रीय एसेंबली भंग कर दी गई है।

संसद भंग करने का नोटीफ़िकेशन संसदीय मामलों के मंत्रालय ने राष्ट्रपति ज़रदारी की स्वीकृति के बाद जारी कर दिया था जिसके अनुसार रात 12 बजे राष्ट्रीय एसेंबली का कार्यकाल पूरा हो गया और इसके साथ ही एसेंबली भंग हो गई। संसद भंग होने के साथ ही सभी केन्द्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, और सलाहकार भी अपने पद से हट गए और राजा परवेज़ अशरफ़ कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद संभालने तक प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाले रहेंगे।

संसद भंग होने के अवसर पर प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ़ ने कहा कि सरकार का अपना कार्यकाल पूरा करना असाधारण और एतिहासिक घटना है, मैं जनता को लोकतंत्र की प्रक्रिया जारी रहने की बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ज़रदारी की नीति ने पाकिस्तान की राजनीति को नई ऊंचाइयों से परिचित कराया।

Read 1283 times