अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने अफ़ग़ान राष्ट्रपति हामिद करज़ई से टेलीफ़ोनी वारता में बगराम जेल के बारे में बातचीत की।
पेंटागोन से जारी होने वाली प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चक हेगल और हामिद करज़ई ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में इस बात पर दिया है कि आने वाले सप्ताह में बगराम जेल की सुरक्षा का कार्यभर अफ़ग़ान सरकार के हवाले करने पर समग्र सहमति बनाने का प्रयस किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इस वार्ता में इस बात पर भी बल दिया गया कि इस मामले में अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय संप्रभुता और वाशिंग्टन के सुरक्षा हितों को दृष्टिगत रखकर ही कोई समझौता होगा।