गाजा पट्टी के अलग-अलग इलाकों पर इजरायली सेना के हमलों में अस्सी से ज्यादा फिलिस्तीनी शहीद हो गए.
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि पिछले चौबीस वर्षों में ज़ायोनी हमलों में इक्यासी फिलिस्तीनी शहीद हो गए हैं और तिरानवे घायल हो गए हैं। अभी कई शहीदों के शव मलबे में दबे हुए हैं और आपातकालीन कर्मियों के पास उन्हें निकालने की कोई संभावना नहीं है. चार हजार सात सौ सत्तासी लोग घायल हैं.
गाजा पर ज़ायोनी सरकार के ये हमले ऐसे हालात में हैं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को गाजा में तत्काल युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.