ज़ायोनी सरकार के सूत्रों ने एक रिपोर्ट में कहा है कि हमले के डर से ज़ायोनी सरकार के सात दूतावासों को खाली करा लिया गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने बहरीन, मिस्र, जॉर्डन, मोरक्को और तुर्की में अपने दूतावास खाली कर दिए हैं।
गौरतलब है कि ज़ायोनी सरकार ने पिछले सोमवार को कब्जे वाले गोलान क्षेत्र से सीरिया की राजधानी दमिश्क में इस्लामी गणतंत्र ईरान के दूतावास से सटे कांसुलर खंड की इमारत पर हमला किया था, जिसके बाद इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान में घोषणा की थी कि आक्रामक ज़ायोनी सरकार के मिसाइल हमले में जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहिदी, मोहम्मद हादी हज रहीमी और उनके पांच साथी शहीद हो गये।