ईरान की इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली सीस्तानी ने दक्षिणी प्रांत बूशहर में आने वाले भूकंप पर सांत्वना संदेश जारी किया और भूकंप में कुछ लोगों की मौत हो जाने पर गहरा दुख जताया।
इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने अपने संदेश में कहा है कि बड़े दुख और संवेदना के साथ बूशहर प्रांत में भूकंप और जानी नुक़सान की सूचना मुझ तक पहुंची। इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने अधिकारियों का आहवान किया कि लोगों की जान बचाने और राहत पहुंचाने का पूरा प्रयास करें।
ज्ञात रहे कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 22 मिनट पर दक्षिणी प्रांत बूशहर में 6 दशमलव 1 डिग्री का भूकंप आया भूकंप में अंतिम सूचना के अनुसार 30 से अधिक लोग हताहत और 850 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया है कि भूकंप से बूशहर परमाणु बिजलीघर को किसी प्रकार का भी कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है।