ईरान के परमाणु कार्यक्रम के कूटनीतिक समाधान पर बल

Rate this item
(0 votes)

ईरान के परमाणु कार्यक्रम के कूटनीतिक समाधान पर बलपाकिस्तान ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे का शांतिपूर्वक समाधान निकालने पर बल दिया है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम का कूटनीतिक समाधान निकालने हेतु इस्लामाबाद विश्व समुदाय के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एज़ाज़ अहमद चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बारे में हर प्रकार की ज़ोर ज़बरदस्ती का परिणाम उलटा ही निकलेगा।

चौधरी ने आशा जताई कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में तेहरान और पश्चिमी देशों के बीच सहमति बन जाएगी क्योंकि ईरान एनपीटी का सदस्य है तथा तेहरान द्वारा एनपीटी के सिद्धांतो का सम्मान प्रशंसनीय है। s.m

Read 1333 times