एशिया की कुश्ती में ईरान चैंम्पियनः

Rate this item
(0 votes)
एशिया की कुश्ती में ईरान चैंम्पियनः

हैवी वेट की फ्री स्टाइल की कुश्ती में अमीन मिर्ज़ाज़ादे चैंम्पियन

ईरान एशिया में होने वाली आज़ाद कुश्ती में चैंम्पियन बनने के बाद फ्रीस्टाइल कुश्ती में भी एशिया में चैंम्पियन बन गया। ईरान की फ्री स्टाइल कुश्ती की टीम ने चार स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और दो कांस्य पदक जीतकर एशिया में चैंम्पियन का खिताब जीत लिया।

टीमों के वर्गीकरण में 200 अंकों के साथ ईरानी टीम चैंम्पियन बनी।

टीमों के अंकों की तालिका इस प्रकार है

ईरान 200 अंक

क़िरक़िज़िस्तान 144 अंक

जापान 142 अंक

4- क़ज़्ज़ाकिस्तान 130 अंक

5- दक्षिण कोरिया 112 अंक

6- उज़बेकिस्तान 106 अंक

7- चीन 97 अंक

8- उत्तरी कोरिया 54 अंक

9- इराक़ 31 अंक

10- मंगोलिया 28

इन मुक़ाबलों से पहले क़िरक़िज़िस्तान के बिश्केक शहर में एशिया की 23 टीमों की उपस्थिति में आज़ाद कुश्ती हुई थी जिसमें ईरानी टीम ने आठ पदकों को हासिल करके एशिया में चैंम्पियन का खिताब जीत लिया था।

Read 29 times