इराक के सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमला, काफी घातक

Rate this item
(0 votes)
इराक के सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमला, काफी घातक

 बगदाद के दक्षिण में बाबिल प्रांत में आधी रात को एक अज्ञात ड्रोन विमान द्वारा दो इराकी सैन्य ठिकानों पर बमबारी की गई। हमले में हश्दुश शअबी बलों के गोला-बारूद के गोदाम को निशाना बनाया गया जबकि दूसरा हमला टैंक मुख्यालय पर हुआ।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, कलसो बेस पर अज्ञात ड्रोन द्वारा की गई बमबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

बगदाद में अल-मायादीन कार्यालय के निदेशक ने बताया कि इन आक्रामक हमलों ने कलसो बेस के मुख्य प्रवेश द्वार, एक कार गैरेज और हशद अल-शअबी बलों के दो कार्यालयों को निशाना बनाया। कहा जा रहा है कि यह हमले काफी घातक थे।

इराकी पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज "हश्दुश शअबी" के बयान में कहा गया है कि एक जांच टीम विस्फोट स्थल पर पहुंची और इस विस्फोट से माली नुकसान हुआ है जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

Read 76 times